वाराणसी लक्सा स्थित श्री मौनी बाबा आश्रम में आज दिनांक 10 सितंबर, दिन बुधवार प्रातः 10 बजे परमपूज्य संत श्रीमणीजी 1008 मौनी बाबा जी का प्राकट्योत्सव बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा भाव के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी और सभी ने बाबा जी का आशीर्वाद प्राप्त किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ वेदपाठी जी द्वारा मौनी बाबा महाराज जी के अभिषेक से हुआ। इसके पश्चात पूरे दिन भंडारे का आयोजन चलता रहा, जिसमें भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। आश्रम में बाबा जी द्वारा स्थापित महागणपति, अक्षय ज्योत, महालक्ष्मीसुंदरी जी, ललिता राजेश्वरी सहित विभिन्न देवी-देवताओं की विशेष पूजा-अर्चना की गई।
इस पावन अवसर पर डॉ. पी. पाटिल (अध्यक्ष), भैय्या पाटिल, ममता पाटिल (कोल्हापुर), टूटीबा , सोनलजी , पूनम जी, सुरेश , अनिता किणगांवकर, प्रवीण देशपांडे, अनूप , लोकेश, अनूप जायसवाल, सोमनाथ विश्वकर्मा, आदित्य गोयनका सहित अनेक श्रद्धालुओं ने भाग लेकर प्रसाद ग्रहण किया और भक्ति भाव में डूबे रहे।
कार्यक्रम का संचालन आश्रम के व्यवस्थापक मोहन लाल, धीरेन्द्र शर्मा एवं शिवहरी शर्मा द्वारा किया गया।
रिपोर्ट -जगदीश शुक्ला










Users Today : 45
Users This Year : 11337
Total Users : 11338
Views Today : 80
Total views : 24200