वाराणसी। थोक दवा व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को मेयर अशोक कुमार तिवारी से मिला और शहर में दवा व्यापार के लिए नई, विस्तृत और सुव्यवस्थित जगह उपलब्ध कराने की मांग रखी। फेडरेशन अध्यक्ष संदीप चतुर्वेदी और एसोसिएशन जिलाध्यक्ष मनोज खन्ना के नेतृत्व में पहुंचे व्यापारियों ने बताया कि वर्तमान में सप्तसागर, बुलानाला और नेहरू मार्केट स्थित थोक दवा मंडी अत्यंत संकरी गलियों में संचालित होती है, जहां लगातार बढ़ती भीड़ से व्यापार प्रभावित हो रहा है।
व्यापारियों का कहना था कि जीवन रक्षक दवाओं का सुचारू परिवहन इन इलाकों में बाधित हो जाता है, जिससे आपूर्ति व्यवस्था और समयबद्ध डिलीवरी पर असर पड़ता है। उन्होंने मांग की कि दवा कारोबारियों के लिए नई जगह पर 150 वर्गफुट के आकार की कम से कम 500 दुकानें उपलब्ध कराई जाएं, ताकि सभी व्यापारियों को स्थान मिल सके।इसके साथ ही उन्होंने चार पहिया, दो पहिया और मालवाहक वाहनों के लिए पर्याप्त पार्किंग स्थान, सुव्यवस्थित विद्युत आपूर्ति और आधुनिक व्यापारिक सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करने की

रिपोर्ट विजयलक्ष्मी तिवारी











Users Today : 35
Users This Year : 11327
Total Users : 11328
Views Today : 47
Total views : 24167