वाराणसी :- निजी कम्पनी में नौकरी दिलाने और उज्जवल भविष्य के सपने दिखाकर बेरोजगार युवक-युवतियों से लाखों रूपये ठग लिये गये। ठगी का अहसास होने पर बेरोजगारों ने मंगलवार को शिवपुर थाने में शिकायत कर तहरीर दी। पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।
शिवपुर थाने पहुंचे 18 युवक-युवतियों ने बताया कि एफएसजेडए इम्पीरियल प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी में नौकरी देने के नाम पर उन्हें सुनहरे सपने दिखाये गये। डाक्यूमेंट चार्ज, जॉब कन्फर्मेशन शुल्क के नाम पर उनसे लाखों रूपये की वसूली की गई। उन्होंने बताया कि कथित कम्पनी का मालिक मौलाना शमशुल आलम है। उसने हमलोगों को ज्वाइनिंग लेटर दिया। लेटर के हिसाब से वह एक अक्टूबर से नौकरी पर रख लिये गये। लेकिन कोई काम ही नही दिख रहा था। पूछताछ करने पर शमशुल उन्हें गोलमोल जवाब देता रहा।
जब बेरोजगारों ने उससे आफर लेटर मांगा तो कहाकि पांच दिसम्बर को लेटर आयेगा। लेकिन शर्त यह लगा दिया कि जबतक पासपोर्ट आदि जमा नही करोगे आफर लेटर नही मिल पायेगा। सेलरी भी नही मिल पायेगी। कई बार बातचीत के बाद युवक-युवतियों को ठगी का अहसास हुआ। इसके बाद वह थाने पहुंचे और शिकायत की। थाने में प्रार्थना पत्र देनेवाले और ठगी के शिकार बेरोजगारों में कल्पना राय, अक्षय प्रताप सिंह, श्वेता चौधरी, कृष्णा सोनकर, अंशिका शुक्ला, आयशा फातिमा, सिद्धार्थ सिंह, मोहम्मद जामी आदि है।

रिपोर्ट विजयलक्ष्मी तिवारी










Users Today : 47
Users This Year : 11339
Total Users : 11340
Views Today : 82
Total views : 24202