मुख्यमंत्री की कार्यशैली, नेतृत्व और उनकी दृढ़ इच्छा शक्ति प्रदेश के लिए ही नही बल्कि पूरे राष्ट्र के लिए प्रेरणा का स्रोत- डॉ विनोद बिंद

Share

चन्दौली डीडीयू नगर

बिहार चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत को लेकर भदोही के लोकप्रिय सांसद डॉ विनोद बिंद ने रविवार को अपनी पत्नी व प्रमुख समाजसेविका रीना देवी के साथ लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी से मिलकर जीत की बधाई दी।

मुलाकात के बाद डॉ विनोद बिंद ने कहा कि मुख्यमंत्री की ऊर्जा, स्पष्ट दृष्टि और लोकहित के प्रति उनका अदम्य समर्पण हर मुलाकत को प्रेरणा का एक नया आयाम दे देता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की कार्यशैली, नेतृत्व और उनकी दृढ़ इच्छा शक्ति प्रदेश के लिए ही नही बल्कि पूरे राष्ट्र के लिए प्रेरणा का स्रोत है ।

उनके मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश निरंतर उन्नति, सुरक्षा और प्रगति की नई ऊंचाइयों को छू रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान उनके द्वारा राज्य के विकास, सुरक्षा, सुशासन और युवाओं के सशक्तिकरण पर दिया गया। मार्गदर्शन मेरे लिए अत्यंत मूल्यवान और उत्साहवर्धक रहा। उन्होंने मुलाकात के दौरान अपने संसदीय क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यो की भी चर्चा की ।

उन्होंने बिहार चुनाव को लेकर कहा कि बिहार के मतदाताओं ने जाति-पात, वर्ग भेद से ऊपर उठकर मतदान किया और एनडीए को ऐतिहासिक बहुमत देकर यह संदेश दिया है कि बिहार में वे दोबारा जंगलराज नहीं आने देंगे। वे विकास व अमन चैन के पक्षधर हैं। बिहार के लोग विकास चाहते हैं। ऐसे में उन्होंने विकास को प्राथमिकता देने वाली सरकार को चुना। जनता ने प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भरोसा जताया है, जंगलराज को नकारा है और विकास को प्राथमिकता दी है।

मुलाकात के दौरान प्रमुख समाजसेविका व सांसद भदोही डॉ विनोद बिंद की पत्नी रीना देवी, योग में गोल्ड मेडल विजेता चंदन बिंद, पुष्पकुमार सिंह, देवेश गिरी व रविकांत सिंह मौजूद रहे।

 

 

रिपोर्ट – अलीम हाशमी

Leave a Comment